मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जनता में मामाजी से नाम से चर्चित हैं। मामा शिवराज सिंह चौहान एक वाक्य अक्सर दोहराते हैं कि जनता मेरी देवता  और मैं उसका पुजारी। इसके अलावा वे कहते हैं कि मेरा प्रदेश मेरा परिवार है, सबकी आकांक्षा पूरी करना मेरी जिम्मेदारी है। इस बार मध्यप्रदेश के जनआशीर्वाद यात्रा भी कुछ ऐसी की आकांक्षा वाली है। हर रथ के साथ आकांक्षा पेटियां लगाई गई है। इसका मकसद सीधे जनता से जुड़ना। उनकी अपने नेता और सरकार से आकांक्षा को जानना है।  सत्ता में पांचवी बार बने रहने के लिए रविवार से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी । प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों से शुरु होने वाली यात्राओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गड़करी रवाना करेंगे।

रथों के पहले पहुंचेगी आकांक्षा पेटीत मतदाताओं का मूड भांपने के लिए भाजपा ने सभी रथों के लिए आकांक्षा पेटियां भी बनवाईं हैं। इन पेटियों में आम नागरिक अपने विचार, सुझाव और मन की बात पोस्टकार्ड पर लिखकर डाल सकेंगे। जनआशीर्वाद यात्रा का रथ पहुंचने से पहले यह पेटी पब्लिक के बीच रखवाई जाएगी। सुझाव, विचार और मन की बात लिखने के लिए पोस्टकार्ड भी फ्री उपलब्ध कराए जाएंगे।