ओंकारेश्वर जा रहे युवाओं की कार पुलिया से गिरी, 2 की मौत
भोपाल । प्रदेश की धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर जा रहे युवाओं से भरी एक बगैर रैलिंग वाली पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें दो की मौत हो गई। शनिवार रात हुए इस हादसे में छह लोग घायल है। यह हादसा बड़वाह काटकूट मार्ग पर बरझर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ओखला में ओखलेश्वर हनुमान के दर्शन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी वाहन से ओंकारेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में उनका वाहन बिना रेलिंग की पुलिया से लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। जोरदार आवाज के बाद ग्रामीण दौड़े। इधर घटना की जानकारी मिलने पर नवागत एसडीओपी अर्चना रावत भी सिविल अस्पताल पहुंची थी। शेष घायलों को उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है की सभी घायल भी इंदौर के हैं। इनके साथ दो अन्य गाड़ियों में भी युवक थे। इस तरह कुल 20 युवा ओंकारेश्वर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी गिरने के बाद कई पलटी खाई थी। ग्रामीणों ने उसे सीधा कर कांच व दरवाजा तोड़कर फंसे करीब आठ लोगों को बाहर निकाला। इसी दौरान उन्हीं के परिचित जो अन्य वाहनों से पीछे आ रहे थे। उन्होंने सभी घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने कुणाल नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुछ देर बाद एक अन्य युवक आकाश जाट की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि छह अन्य युवक घायल है। मृतक कुणाल व आकाश इंदौर के निवासी बताये जा रहे हैं।