मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति स्व. मुखर्जी को किया नमन
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्व. प्रणब मुखर्जी की पुण्य-तिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय के सभागार में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पूर्व राष्ट्रपति स्व. मुखर्जी का जन्म 11 दिसम्बर 1935 में पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में हुआ। वे भारत के तेरहवें राष्ट्रपति थे। उन्हें 26 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। प्रणब मुखर्जी ने "द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012" पुस्तक भी लिखी। उन्होंने प्रमुख आर्थिक और रणनीतिक मंत्रालयों में लंबे समय तक योगदान दिया।
मुखर्जी अपने शुरुआती जीवन में वकालत और अध्यापन कार्य सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। उनका निधन दिल्ली में 31 अगस्त 2020 को हुआ।