ग्वालियर में मुख्यमंत्री ने तीन सभाओं को किया संबोधित, पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड-शो

ग्वालियर। मैं सावधान करने आया हूॅ कि कांग्रेसी बड़े मायावी हैं, चुनाव में कांग्रेसी आयेंगे, साड़ी और पैसा लायेंगे, जाल बिछायेंगे, लेकिन हमें फसना नहीं है। हमें सावधान होकर ग्वालियर के विकास के लिए मतदान करना है और भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से यह अपील रविवार को ग्वालियर महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में पिंटो पार्क, इंटक मैदान और गोल पहाड़िया में जनसभा के  दौरान की। मुख्यमंत्री चौहान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा के साथ रोड-शो कर जनता से आशीर्वाद लिया। 

योजनाएं बंद करने वाली कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि हमने विकास की योजनाएं चलाईं, कांग्रेस ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए संबल योजना पर कैची चलाई, लाडली लक्ष्मी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बहनों को धोखा दिया। हमने सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाईं थीं। 15 महीने सत्ता में रही कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद कर दीं अब कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है, जनकल्याण की योजनाएं हमने फिर से शुरू कर दी हैं। 

ईडी के चक्कर लगा रहे, सोनिया और राहुल गांधी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी आजकल ईडी के चक्कर लगा रहे हैं। कांग्रेस की परंपरा देखिएं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता कमलनाथ, कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा तो कमलनाथ, युवाओं का नेता कौन तो नकुलनाथ और बाकी कांग्रेस हो गई अनाथ। कांग्रेस में सिर्फ एक ही नेता है, कांग्रेस के मित्रों अब सोच लो तुम्हारी हैसियत क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई जगह महापौर के लिए विधायक को टिकट दे दिया और विधायक नहीं तो विधायक की पत्नि को टिकट दे दिया। कांग्रेस में यह हाल है कि घर में ही विधायक,  घर में ही मेयर और घर में ही पार्षद भी, किसी और का क्या काम है। जबकि भाजपा ने तय किया कि कार्यकर्ता को टिकट देंगे, हम चाहते तो विधायक को टिकट दे देते, लेकिन हमने तय किया कि विधायक अलग और मेयर अलग होगा। इसलिए किसी भी विधायक को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। हमने साधारण कार्यकर्ता बहन श्रीमती सुमन शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। 

ग्वालियर के सपनों को भाजपा करेगी पूरा

मुख्यमंत्री ने जनसभा में महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को जिताएं ग्वालियर के सपनों को हम पूरा करेंगे। अपना ग्वालियर ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी बनें। ग्वालियर हाईटेक सिटी और स्टार्टअप सिटी बनें, ग्वालियर आईटी सिटी, एज्यूकेशन हब, मेडिकल हब बनेगा। आजादी के 75वें वर्ष में ग्वालियर इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा कि पूरा देश देखता रह जायेगा। 

इस अवसर पर सांसद श्री विवेक शेजवलकर, प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, श्री मुन्नलाल गोयल, श्री जयसिंह कुशवाह सहित वरिष्ठ नेता मंचासीन थे।

न्यूज़ सोर्स : Db