उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया BJP कार्यालय का शुभारंभ
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर निमाड़ क्षेत्र की सीटों को साधने के लिए प्रदेश के बड़वानी जिले में अपने लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ भी कर दिया है।इस मौके पर बड़वानी पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंच से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने का संकल्प दिलाया तो वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने खुद को भी एक छोटा सा कार्यकर्ता बताया, तो वहीं उन्हें इस पद पर बिठाने वाले कार्यकर्ताओं को सबसे बड़ा बताया। कांग्रेस को लेकर भी उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने वो पार्टी खड़ी है, जिसने धारा 370, राम मंदिर सहित हर उस बात का विरोध किया है, जो देश हित में है।बड़वानी नगर में सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बिजेपी के लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारम्भ करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा के हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो नीचे बैठे हैं वो भी और जो मंच पर बैठे हैं ये भी, ये हमारी पार्टी की एक व्यवस्था हैं, किसको क्या पद देना है किसको क्या नहीं। भाजपा में कोई छोटा या कोई बड़ा नहीं है। जगदीश देवड़ा आज अगर डिप्टी सीएम हैं तो ये व्यवस्था है, लेकिन मुझे भी किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए।