प्रतिबंध के बावजूद बिक रही थी ढाबा-रेस्टोरेंट पर शराब
भोपाल । बीती 22 जनवरी को प्रदेश भर में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था इसके बावजूद ढाबा-रेस्टोरेंट अवैध रुप से शराब की बिक्री हो रही थी। इस मामले में आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर ढाबा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अयोध्या में श्रीराम भगवान के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चलते सोमवार को जिले में शुष्क दिवस घोषित करते हुए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था।आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को शुष्क दिवस पर अमले के द्वारा ढाबा और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान सीहोर रोड स्थित शिवहरे ढाबा से 13 बल्क लीटर बीयर और अवैध शराब बरामद कर चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही बावड़िया कलां स्थित रेस्टोरेंट, ढाबों, अयोध्या बायपास स्थित रेस्टोरेंट, ढाबों से 35 बल्क लीटर शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। जिला आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि अंकित सेन और कमल मालवीय पर अंग्रेजी शराब और बीयर शुष्क दिवस पर बेचे जाने के चलते प्रकरण दर्ज किया गया है। इस तरह कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।