मेमू ट्रेन में लगी आग, दो कोच जले
भोपाल । प्रदेश के रतलाम रेलमंडल अंतर्गत गुजरात के दाहोद स्टेशन से आनंद तक चलने वाली -09350 मेमू स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। इस हादसे में रेल के दो कोच जल गए, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना शुक्रवार सुबह जेकोट स्टेशन पर हुई। ट्रेन के सुबह 11:45 बजे जेकोट पहुंचने पर गार्ड ने कोच के कंपार्टमेंट के नीचे आग लगती देख तत्काल सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा गया। अचानक आग लगने की खबर सुनकर यात्रियों में हडकंप मच गया। कंट्रोल व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम 12:30 बजे स्टेशन पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से मेमू के पीछे के दो कोच पूरी तरह जल गए। हालांकि यात्रियों के समय पर उतरने से जनहानि टल गई। जल हुए दो कोच हटाने के बाद ट्रेन को 1:14 बजे रवाना किया गया। 22 अप्रैल को भी रतलाम से डा. आंबेडकर नगर (महू) जाने वाली 09390 डेमू ट्रेन में जनरेटर कोच में आग लग गई थी। तब ट्रेन के प्रीतमनगर में खड़े होने के कारण यात्री ट्रेन से उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। रेलमंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि मेमू ट्रेन में आग लगने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।मालूम हो कि मेमू व डेमू ट्रेन में हाट एक्सेल के चलते आग लगने, धुंआ निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके पीछे पर पर्याप्त मेंटेनेंस नहीं होना भी एक वजह है।