चांचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना ने ‘फूल’ छोड़कर ‘झाड़ू’ थाम लिया
गुना । चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता मीना ने ‘फूल’ छोड़कर ‘झाड़ू’ थाम लिया है। गुरुवार की शाम उन्होंने पति रघुवीर मीना के साथ दिल्ली में आप नेता व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके साथ ही केजरीवाल ने पार्टी का गमछा ओढ़ाकर दंपति को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। दरअसल, भाजपा ने चांचौड़ा विधानसभा सीट से प्रियंका मीना को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व विधायक ममता को नागबार गुजरा और टिकट के विरोध में खड़ी हो गईं। उन्होंने पार्टी के हर फोरम पर उम्मीदवारी को लेकर पुर्नविचार करने कहा। लेकिन जब उन्हें लगा कि पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और संगठन में तबज्जो नहीं मिल रही थी, तो उन्होंने 19 सितंबर को भोपाल पहुंचकर प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी को पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया। इधर, जो चर्चाएं चल रही थीं कि ममता आप में शामिल हो सकती हैं, तो उन्होंने गुरुवार शाम दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली। ममता के इस कदम के बाद चांचौड़ा में क्या राजनीतिक समीकरण बनेंगे, यह आने वाला समय ही बताएगा।