हरियाणा के गिरोह ने किया था मासूम बच्चियों को किडनैप, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
भोपाल। भोपाल में कन्याभोज मे खाना खिलाने के बहाने 2 दिन पहले अगवा हुई दो छोटी बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोलार के इंग्लिश विला कॉलोनी पर छपा मारा जहां एक घर में मौजूद पांच लोगों के चंगुल में यह दोनों बच्चियों पाई गई। पुलिस ने यहां दबिश देकर तीन महिलाओं समेत दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इन पांचो ने बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए इनके बाल काटकर उनका सर मुड़ा दिया था और दोनों को दो दिन से एक कमरे में बंद करके रखा हुआ था। यह पांचो आरोपी हरियाणा और केरल के रहने वाले हैं, और इसी गैंग ने भोपाल में इस वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरी गैंग की सरगना 32 साल की अर्चना है, जो हरियाणा की रहने वाली है अर्चना अपने पति निशांत के साथ भोपाल के इस मकान में करीब 6 महीने से किराए पर रह रही थी। अर्चना के साथ उसकी बहन मुस्कान भी रहती थी, जो इस पूरी घटना में शामिल थी। इसके अलावा इसी इलाके में रहने वाला एक अन्य परिवार जिसमें दो सगे बहन भाई सूरज और 16 साल की अक्षरा को भी गिरफ्तार किया गया है। हालाकि अब तक की पूछताछ में अपहरण की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। लेकिन पुलिस को आशंका है कि बच्चियों को बेचने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस इन दोनों परिवार के पांचो आरोपियों का ट्रैक रिकॉर्ड तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस गैंग के तार केरल से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर मुंबई तक जुड़े हैं। और आशंका है कि इन्होंने पहले भी दर्जनों बच्चों को अलग-अलग जगह से किडनैप करके इनकी तस्करी की है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच करते हुए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।