तीन महीने में होगी कार्यकर्ताओं की निष्ठा की परीक्षा : कमलनाथ
भोपाल । कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप सब 20-30 वर्षों से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। अगले तीन महीने में आपकी निष्ठा की परीक्षा होगी। आप अगले तीन महीने अपनी निष्ठा को बनाए रखें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ कल जबलपुर के पाटन में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे। कमलनाथ और रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस द्वारा पाटन में आयोजित संविधान बचाओ सभा में भी शामिल हुए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कमल नाथ ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ट्रांसफार्मर घोटाला हुआ। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को एक मंच पर आकर बहस करने की चुनौती भी दी। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से तन-मन से जुटकर चुनाव के लिए पार्टी का काम करने की अपील की। उधर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद कमल नाथ छिंदवाड़ा पहुंचने वाले हैं ।