भोपाल में आज होगा मेट्रो का ट्रायल रन ।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान पिछले 15 से 20 वर्षों के अंतराल में जिस तरह विकास ने अपनी गति पकड़ी है उसी क्रम में दो दिवस पूर्व इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के बाद आज भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा । दो दिन पहले इंदौर में विकास की रफ्तार के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन प्रारंभ किया था एवं आज राजधानी की हरी भरी वादियों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अब साकार रूप में दिखाई देने लगा है । विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भविष्य के लिए प्रगति के नवीन सोपान खड़ा करने जा रहा है ।
8 महीने के अंतराल में प्रारंभ हो जाएगी भोपाल में मेट्रो ट्रेन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी-भरी पहाड़ियों वाली राजधानी भोपाल में दौड़ते हुए देखना दिलचस्प होगा। जानकारी के अनुसार आज भोपाल में यह ट्रायल सुभाष नगर से राजधानी के खूबसूरत रेलवे स्टेशन कमलापति अर्थात 4 किलोमीटर पर किया जा रहा है । मुख्यमंत्री इस ट्रायल रन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे । ट्रायल रन के लिए जरूरी ट्रैक एवं बिजली लाइनों को लगभग 1 महीने पूर्व ही समाप्त करके फाइनल कर दिया गया है । गुजरात के सांवली बड़ोदरा से लाए गए तीन मेट्रो कोच की लगभग आठ बार टेस्टिंग इस ट्रैक पर हो चुकी है और सभी आवश्यक तकनीकी कार्य पूरे कर लिए गए हैं । ट्रायल रन के लगभग 8 महीने के अंतराल में भोपाल में पूरी तरह से मेट्रो ट्रेन अपने निर्धारित ट्रैक पर प्रारंभ हो जाएगी ।।
भोपाल में अत्याधुनिक सुविधा वाली मेट्रो और मेट्रो स्टेशन
-दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर स्पर्श पद, स्टेशन पर रेल मानचित्र और ऑडियो सिस्टम की सुविधा
-सफर के दौरान मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क कर सकेंगे यात्री
-स्टेशनों पर दो भाषाओं में साइनेज
-मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने के लिए सीढ़ी, लिफ्ट और एस्केलेटर
-स्टेशन पर कंप्यूटर कंट्रोल ऑटोमेटिक एंट्री गेट
-हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अनाउंसमेंट
-ट्रेन में इमरजेंसी डोर और आवश्यक डिवाइस मौजूद
-सायबर अटैक और हैकिंग से सुरक्षित
-कोच में जर्म कंट्रोल और एयर फिल्ट्रेशन तकनीक
-हाइलेवल पैसेंजर सेफ्टी
-दिव्यांगों के लिए विशेष व्हील चेयर्स और बैठने के लिए अनुकूल स्थान