Wednesday, October 23rd, 2024

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित!

चार दिन का विधानसभा सत्र डेढ़ दिन में हुआ समाप्त अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा स्थगित कांग्रेस के विरोध के चलते नहीं चल सका सदन!*_ भोपाल✍️मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है इस प्रकार 4 दिन का सत्र डेढ़ दिन में खत्म हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को सुबह जब कार्यवाही प्रारंभ हुई तो सीधी के पेशाब कांड को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने भारी हंगामा किया विधानसभा अध्यक्ष ने एक बार कार्यवाही स्थगित की लेकिन दुबारा और जब फिर से विधानसभा हो शुरू हुई तो सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू करना प्रारंभ कर दिया इसी हंगामे के बीच विधानसभा में आवश्यक विधेयक और बजट पारित कर लिए गए एवं विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई विदित हो कि विधानसभा की कार्यवाही 11 जुलाई से 14 जुलाई तक 4 दिन के लिए आहूत की गई थी परंतु कांग्रेस के द्वारा पैदा किए गए विरोध के कारण सदन पूरे कार्यकाल में नहीं चल सका निश्चित तौर पर कहीं न कहीं यह प्रजातंत्र का खुला मजाक है प्रदेश की जनता माननीयों को चुनकर भेजती है कि जनता का कुछ काम करेंगे परंतु जनता के काम से पीछे हटते हुए नारेबाजी और शोर-शराबा करके और जनता का पैसा बर्बाद करते हैं कहीं ना कहीं इसका जनता को ही जवाब देना होगा।